During a wedding ceremony in Chitrakoot, UP, a drunken man shot the dancer. The bullet hit Dancer's face and she fell on the stage itself. There was chaos on the spot after the incident. Dancer was taken to hospital in critical condition, from where he has been referred to Kanpur. Let me tell you, the incident is on December 1. A video clip of this incident has surfaced which is going viral on social media.
यूपी के चित्रकूट में एक शादी समारोह के दौरान नशे में धुत एक शख्स ने डांसर को गोली मार दी। गोली डांसर के चेहरे पर लगी और वह स्टेज पर ही गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। डांसर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। बता दें, घटना एक दिसंबर की है। इस घटना की वीडियो क्लिप सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
#Chitrakoot #WomenSafety #WomenOfIndia #SocialMedia